छह महीनों में पूर्वांचल से हुआ 20 हजार टन कृषि उपज का निर्यात
07-Jan-2022 09:15 PM 7340
वाराणसी, 07 जनवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र से पिछले छह महीनों में लगभग 20 हजार टन कृषि उपज का निर्यात किया गया है। इसमें लगभग 5 हजार टन ताजे फल और सब्जियां तथा 15 हजार मीट्रिक टन अनाज वियतनाम, खाड़ी देशों, नेपाल और बांग्लादेश को निर्यात किया गया है। वाराणसी के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को इन आंकड़ों के हवाले से बताया कि वाराणसी में कृषि-निर्यात हब के विकास के माध्यम से पूर्वांचल क्षेत्र, भारत के कृषि उत्पादों के निर्यात के नये केंद्र के रूप में उभरा है। अग्रवाल ने कहा कि खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सक्रिय प्रयास से वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों से ताजे फल एवं सब्जियों का पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर तक वायु मार्ग 79 टन निर्यात हुआ। जबकि समुद्री मार्ग से करीब 125 टन का निर्यात किया गया है। साथ ही पिछले तीन महीनों में अनाज उत्पादों के निर्यात का आंकड़ा लगभग 800 टन का रहा। एपीडा ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए वाराणसी के कृषि-निर्यात हब के माध्यम से पूर्वांचल क्षेत्र को कृषि-निर्यात गतिविधियों का एक नया गंतव्य बनाने के लिए कई पहल की हैं। एपीडा ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों को वाराणसी कृषि- निर्यात हब के तहत कवर किया है। इन जिलोें में वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और संत रविदास नगर इत्यादि शामिल हैं। वाराणसी क्षेत्र से जहां बुनियादी ढांचे की कमी के कारण नगण्य कृषि-निर्यात हुआ करता था, अब निर्यात गतिविधियों के जरिये यह क्षेत्र उपलब्धियां दर्ज कर रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^