02-Oct-2023 11:21 PM
8025
बिलासपुर 02 अक्टूबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।
आप ने सोमवार की रात यह सूची जारी की।
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ संदीप पाठक , छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश प्रभारी संजीव झा की ओर से जारी सूची में राज्य विधानसभा की 12 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये गये हैं।
रायपुर ग्रामीण से तरूण वैद्य और रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह उम्मीदवार होंगे जबकि बिलासपुर से डॉ उज्जवला कराडे चुनाव मैदान में होंगी। इसी प्रकार प्रतापपुर से राजा राम श्याम , सारंगढ़ से देव प्रसाद कोसले , खरसिया से विजय जायसवाल , कोटा से पंकज जेम्स , बिल्हा से जसबीर सिंह , मस्तूरी से धर्मदास भार्गव , अंटागढ़ से संत राम सलाम , केसकाल से जुगलकिशोर बोध और चित्रकोट से बोम्दा राम मंडावी को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आप छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।...////...