छोटे राज्यों, पूर्वी राज्यों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं: अमित शाह
19-Jul-2025 09:47 PM 6662
रुद्रपुर, 19 जुलाई (संवाददाता) केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड निवेश उत्सव पर यहां कहा कि जब तक छोटे राज्यों और पूर्वोत्तर के राज्यों का विकास नहीं होगा तब तक देश का समान विकास नहीं हो सकता है। देश आगे नहीं बढ़ सकता है। श्री शाह ने कहा कि इसीलिये मोदी सरकार ने छोटे राज्यों और पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने यह बात राज्य के रुद्रपुर में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश उत्सव के मौके पर कही। उन्होंने कहा, “छोटे राज्यों को लेकर राजनीतिक पंडितों का गणित फेल हुआ है। देश के प्रिय प्रधानमंत्री अटल जी ने जब उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य का निर्माण किया तो राजनीतिक पंडितों का मानना था कि छोटे राज्यों की परिकल्पना सफल नहीं होगी। आज तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ रहे हैं और इसमें सोने पर सुहागा यह कि वर्ष 2014 में केन्द्र में मोदी जी की सरकार आ गयी।” श्री शाह ने उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में कहा कि अटल जी ने बनाया और मोदी जी ने संवारा। गृह मंत्री ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है। पिछले कई सालों से भारत की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2027 में भारत देश की विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश हो जायेगा। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी के राज में ढांचागत विकास तेज हुआ है और शिक्षा और औद्योगिक विकास में वृद्धि के साथ अर्थतंत्र में वृद्धि हुई है। साथ ही मोदी सरकार ने इस मिथक को भी तोड़ा है कि ढांचागत और औद्योगिक विकास में गरीबों का कल्याण नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही 16 करोड़ लोगों के घरों में नल, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ घरों में एलपीजी सिलेंडर, 03 करोड़ घरों में बिजली और गरीबों का चार करोड़ घर देने का काम किया है। कुल मिलाकर 25 करोड़ लोगों को 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रूपये के निवेश को धरातल पर उतारने के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि उनका गृह राज्य गुजरात औद्योगिक विकास के क्षेत्र में देश में सबसे आगे है परंतु मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना पहाड़ जैसी चुनौती है और धामी सरकार ने यह कर दिखाया। उन्होंने कहा हालांकि अभी धामी सरकार के पास बाकी बचे निवेश की चुनौती है। इससे 81 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि यह धामी सरकार की अच्छी नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य हुआ है कि धामी सरकार ने कम समय में पर्यटन नीति, औद्योगिक नीति, एमएसएम नीति, स्टार्ट अप नीति, फिल्म सिटी नीति, आयुष नीति और सर्विस सेक्टर के लिये नीति तैयार कर सिंगल विंडो सिस्टम तैयार कर निवेश के लिये माहौल बनाया है। निवेश समारोह में औद्योगिक जगत की अनेक हस्तियों ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने श्री शाह को नये भारत के लौह पुरुष की संज्ञा दी। उन्होंने निवेशकों को भी उत्तराखंड में निवेश के लिये आमंत्रित किया। इस मौके पर पंतजलि प्रमुख बाबा रामदेव ने केंद्र में मोदी और राज्य में धामी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिये बेहतर माहौल है और प्रदेश जल्द ही पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और अध्यात्म के क्षेत्र में अच्छा हब बनेगा। यूपीएस ग्रुप के सुनील राय और नैनी पेपर के पवन अग्रवाल ने अपने संबोधन में उत्तराखंड में निवेश के लिये सुनहरा मौका बताया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^