15-Sep-2024 08:40 PM
2501
अलवर, 15 सितंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा मोहन भागवत ने समाज में सामाजिक समरसता के माध्यम से परिवर्तन लाने की जरुरत बताते हुए स्वयंसेवकों का आह्वान किया है कि हमें ऊंच-नीच के भाव एवं छुआछूत को पूरी तरह मिटा देना हैं।
डा भागवत रविवार को यहां इन्दिरा गांधी खेल मैदान में अलवर नगर के स्वयंसेवकों के एकत्रिकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अपने धर्म को भूलकर स्वार्थ के अधीन हो गए, इसलिए छुआछूत चला। ऊंच-नीच का भाव बढ़ा, हमें इस भाव को पूरी तरह मिटा देना है। जहां संघ का काम प्रभावी है। संघ की शक्ति है वहां कम से कम मंदिर, पानी, शमशान सब हिंदुओं के लिए खुले होंगे, यह काम समाज का मन बदलते हुए करना है और सामाजिक समरसता के माध्यम से परिवर्तन लाना है।...////...