04-Sep-2021 05:37 PM
4817
कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में रेड कर CBI ने चीफ इंजीनियर सुरेश चंद मीणा को गिरफ्तार किया है। चीफ इंजीनियर से 2.50 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं। इसके अलावा CBI कुछ दस्तावेज भी जब्त कर ले गई है। पकड़ा गया चीफ इजीनियर रेल कोच फैक्ट्री में वर्कशॉप और बिल्डिंग का काम देखता था। आरसीएफ के पीआरओ जितेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
CBI को किसी ठेकेदार ने चीफ इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की थी। मामला चीफ इंजीनियर की रिश्वतखोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। रेल कोच फैक्ट्री में गोल्फ कोर्स, ग्राउंड, कॉलोनी समेत तमाम काम चीफ इंजीनियर की निगरानी में होते थे। इसी में भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अधिकारिक तौर पर CBI की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अफसर का मोबाइल बंद, शनिवार सुबह ढाई बजे हुई कार्रवाई
CBI की कार्रवाई के बाद से चीफ इंजीनियर का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है। यह कार्रवाई देर रात ढ़ाई बजे की बताई जा रही है। चीफ इंजीनियर को गिरफ्तार करने के लिए 5 अफसरों की टीम आई थी। कुछ घंटे की तलाशी के बाद कैश व दस्तावेज के साथ अफसर चीफ इंजीनियर को लेकर चले गए।
arrested..///..chief-engineer-arrested-with-2-5-lakh-cash-315357