मुख्यमंत्री का नीमच ज़िले का दौरा
01-Oct-2021 11:16 AM 8258
नीमच | पूर्व विधायक डाक्टर सम्पत स्वरूप जाजू ने एक बयान में कहा हैं कि नीमच में मेडिकल कालेज की स्थापना और भूमि पूजन के बारे में मुख्यमंत्रीजी की विधायक परिहारजी से की गई चर्चा को गहराई से मनन कीजिए **मुख्यमंत्रीजी ने कोई नई बात नही की हैं * मेडिकल कालेज नीमच में स्थापित होगा यह यथार्थ सत्य तो सन २०१९ से ही सबको मालूम हैं एवम् उस समय शिवराजजी विपक्ष में थे . डाक्टर जाजू ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराजजी का यह कथन की नीमच में ही मेडिकल कालेज बनेगा क्या दर्शाता हैं कि कही ना कही स्थान के चयन का अंतरविरोध स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच में हैं जिसको मुख्य मंत्रीजी ने तथाकथित लिपापोती कर सरकार की छवि बचाने का प्रयास किया हैं ..वही यह कहना कि मैं ही करूँगा अप्रत्यक्ष रूप से वे भयक्रांत और डरे हुए हैं जो यह दर्शाता हैं कि कही मध्यप्रदेश में भी गुज़रात , उत्तराखंड या कर्नाटक की तरह परिवर्तन नही हो जाय ? डाक्टर जाजू ने कहा कि रहा सवाल शिलान्यास करने का तो यह उनकी सरकार को संविधान प्रदत्त अधिकार हैं की वे स्वयं शिलान्यास करे या प्रधानमंत्रीजी से करवाये या किसी अन्य हस्ती से जिसका नीमच ज़िले में कभी भी किसी प्रकार का किसी ने कोई विरोध नही किया और न ही कोई आपत्ति की . वे करे या वे प्रधानमंत्रीजी से या अन्य हस्ती से करवाये उसका जिले के लोग स्वागत करेंगे डाक्टर जाजू बयान में कहा कि मेडिकल कालेज केंद्र सरकार की उस योजना के तहत तीसरे चरण में स्वीकृत हुआ हैं जिसमें ज़िला चिकित्सालय को उन्नयन कर चिकित्सा महाविद्यालय खोले जायेंगे . नीमच ज़िला पात्र था इसलिये स्वीकृत हुआ . और मेडिकल कालेज का भवन और अन्यभवन नीमच ज़िला चिकित्सालय के दस किलोमीटर के अंदर बनेगा जो नियम के अनुसार होगा यही योजना का मुख्य बिंदु और नियम है . विधायक परिहार जी ने ने बड़े भोलेपन से मुख्यमंत्रीजी चर्चा की और सार्वजनिक रूप से बताया .. .. अब विधायक परिहारजी मुख्यमंत्री जी चर्चा कर बता दे जनता के इन निम्न प्रश्नो का समाधान करवा दे और संतुष्ट करवा दे कि नीमच मेडिकल कालेज … १- किस स्थान पर बनेगा २- कब शिलान्यास होगा और कब कार्य शुरू होगा ३- कितनी समयसीमा में बन कर कालेज प्रारम्भ हो जायेगा .. ४- मेडिकल कालेज के मापदंडों के अनुसार ज़िला चिकित्सालय का उन्नयन कब होगा यह परम्परा हैं कि जब देश का प्रधान मंत्रीजी किसी भी योजना को लाँच करते हैं तो वह समयसीमा तय करदेते हैं कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीमच - रतलाम रेलदोहरी करण परियोजना को स्वीकृत किया और १०९६ करोड़ रुपए स्वीकृत किए एवम् समय सीमा तय की कि यह कार्य सन २०२५ तक पूर्ण हो जाएगा .. डाक्टर जाजू ने विधायक परिहार से अपेक्षा की हैं की वे मुख्यमंत्रीजी से चर्चा कर नीमच ज़िले की जनता की इस महती माँग पर अपना दायित्व समझते हुए सभी उपरोक्त प्रश्नो का समाधान कर कर्तव्य निभाएँगे .. CM..///..chief-ministers-visit-to-neemuch-district-320754
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^