27-Sep-2021 05:30 PM
5327
रायपुर । चिराग परियोजना के तहत आवश्यक पदों के लिए परीक्षा हुई। जानकारी के अनुसार विश्व बैंक से सहायता प्राप्त चिराग परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आवश्यक पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 26 सितंबर को परीक्षा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह परीक्षा 4 पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में कुल 1799, दूसरी पाली में 1800, तीसरी पाली में 1660 और चौथी पाली में कुल 1666 उम्मीदवारों ने भाग लिया।इस परीक्षा में अपनी उम्मीदवारी दर्ज करने के लिए छत्तीसगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण-दुर्गम क्षेत्रों, जैसे बस्तर, बीजापुर, दँतेवाड़ा, नारायणपुर आदि के साथ-साथ देश भर से, झारखंड, बिहार से भी युवाओं ने हिस्सा लिया। चिराग परियोजना 44 विभिन्न पदों के लिए लगभग 265 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
Chirag Project..///..chirag-project-appointed-on-the-necessary-posts-thousands-of-candidates-took-part-320018