चित्रकूट में पिकअप वाहन से कुचलकर छह की मौत, दो की हालत गंभीर
09-Jul-2022 12:04 PM 1616
चित्रकूट ,09 जुलाई (AGENCY) उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में छह बरातियों की मौत हो गयी और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र राय ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े छह बजे बांदा की ओर से टमाटर लादकर कर्वी की तरफ आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रौली कल्यानपुर गांव में सड़क किनारे बैठे आठ बारातियों को कुचल दिया , जिससे नरेश, अरविंद, रामस्वरूप, छक्का और सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि भानुप्रताप ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि भगवानदास (45) और रामनारायण (50) का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। एएसपी ने बताया कि सभी मृतक और घायल बांदा जिले के जारी गांव के रहने वाले हैं। पिकअप चालक रोहित यादव को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने स्वयं पुलिस अमले के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर राहत एवं बचावकार्य शुरू कराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^