चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत का तात्पर्य, हार की आशंका का भय: जोशी
14-Nov-2024 10:32 PM 3430
देहरादून 14 नवंबर (संवाददाता) उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा में आगामी 20 नवम्बर को होने उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग में शिकायती पत्र देने पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस की शिकायत से ऐसा प्रतीत होता है कि यह उसकी हार का पहला संकेत है। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर तंज कसा कि चुनाव से पहले मशीनरी का दुरुपयोग और चुनाव बाद ईवीएम गड़बड़ी के झूठे आरोपों से जनता वाकिफ है, लिहाजा उनका मत केदारघाटी में विकास के पक्ष में एकतरफा पड़ना निश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ, भ्रम और बेबुनियादी आरोपों को अपनी रणनीति का अहम हिस्सा बना लिया है। यही वजह है कि इनके विचारहीन एवं मुद्दाविहीन नेता विकास कार्यों को अवरुद्ध करने एवं प्रदेश की छवि बिगड़ने के प्रयास में हमेशा लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप भी उनकी इसी रणनीति का हिस्सा है। झूठ, अफवाह और षडयंत्रों में असफल होने के बाद उनको अब केदारनाथ विधानसभा में जमीनी हकीकत का अंदाजा हो गया है। सामने हार निश्चित दिखाई देने के कारण वह पूरी तरह बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि एक बार फिर सरकारी मशीनरी दुरुपयोग के झूठे आरोपों के साथ वे चुनाव आयोग के पास गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^