चुनाव परिणामों ने तीसरी बार मोदी जी के सत्ता में आने का दिया साफ संकेत - रमन
10-Mar-2022 02:15 PM 7087
रायपुर 10 मार्च(AGENCY)भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने उत्तरप्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा के पक्ष में आए विधानसभा चुनावों के नतीजे का स्वागत करते हुए कहा कि इन परिणामों ने तीसरी बार मोदी जी के सत्ता में आने का साफ संकेत दे दिया हैं। डा.सिंह ने आज यहां जारी वीडियो संदेश में उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,मणिपुर एवं गोवा के मतदाताओं के प्रति भाजपा को दिए जनादेश पर आभार जताते कहा कि उत्तरप्रदेश में भारी जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच एवं उनकी नीतियों का प्रतिफल हैं। यह मोदी जी के विचारों की जीत हैं,और इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार कड़ी मेहनत एवं उनकी ईमानदारी के साथ ही कानून व्यवस्था समेत विकास के किए काम का बड़ा योगदान हैं। उन्होने कहा कि उत्तराखंड.मणिपुर के साथ ही भाजपा गोवा में भी सरकार बनायेंगी। उन्होने कहा कि सरकारे जब बेहतर काम करती हैं तो जनता उन्हे फिर मौका देती हैं। खासकर जब डबल इंजन की सरकार होती हैं तो सरकारे और तेजी से काम करती हैं। उन्होने कहा कि इन परिणामों से साफ संकेत दे दिया हैं कि 2024 में लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार बनायेंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^