18-Sep-2024 12:09 AM
5708
जम्मू, 17 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी राम माधव ने मंगलवार को कहा कि यह "ऐतिहासिक चुनाव" एक समृद्ध, शांतिपूर्ण और जीवंत जम्मू-कश्मीर का मार्ग प्रशस्त करने जा रहा है।
सीमावर्ती आरएस पुरा सेक्टर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए श्री माधव ने कहा कि भाजपा के दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और नेतृत्व ने इस क्षेत्र को भयानक आतंकवाद से शांति और स्थिरता में बदल दिया है। उन्होंने कहा, "370 अनुच्छेद के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर के लोगों का भाग्य बदल गया है और 1947 में पश्चिमी पाकिस्तान से पलायन करने वाले शरणार्थियों के खिलाफ सात दशक का भेदभाव समाप्त हो गया है। महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और समानता बहाल हुई है।"
उन्होंने कहा कि जम्मू के लोग अब राजनीतिक भविष्य में निर्णायक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का विजन जम्मू-कश्मीर को देश की शीर्ष तीन विकसित अर्थव्यवस्थाओं में देखना है।
वहीं, प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा, "भाजपा की जीत एक पूर्व निष्कर्ष है और मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है कि शांति और स्थिरता एक समृद्ध जम्मू-कश्मीर के लिए मौलिक हैं।"
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं आरएसपुरा से उम्मीदवार डॉ. नरिंदर सिंह रैना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनका विजन सर्वांगीण विकास है, जिसमें विश्व स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूल, आम जनता के लिए चिकित्सा सुविधाओं के लिए डॉक्टरों और नर्सों से सुसज्जित अस्पताल और डिस्पेंसरी और रोजगार के समान अवसर उपलब्ध कराना शामिल है।
डॉ. रैना ने कहा कि नशीले पदार्थों के खतरे से भी सख्ती से निपटा जाएगा। जम्मू ग्रामीण जिले के कांग्रेस के बद्री शर्मा आज भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों और राष्ट्रवाद पर दोहरे रवैये ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, जो एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखती है।...////...