24-Jan-2022 10:01 PM
5756
जम्मू, 24 जनवरी (AGENCY) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा ने सोमवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने ऑपरेशनल मोर्चे पर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस साल की चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संसाधनों को बढ़ाया है।
श्री बूरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और इस वर्ष में सीमा पार के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए हमने अपने संसाधनों में इजाफा किया है।”
उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 4.950 किलोग्राम नशीले पदार्थ और हथियारों और गोला-बारूद की एक खेप बरामद कर राष्ट्रविरोधी तत्वों की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 4.950 किलोग्राम नशीला पदार्थ, तीन एके-47 राइफल, पांच एके-47 मैगजीन, चार पिस्तौल, सात पिस्टल मैगजीन, 5.56 एमएम के दस राउंड गोला बारूद, चार 7.62 एमएम गोला बारूद और सात 9. एमएम का गोला बारूद बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बंगलादेश सीमाओं पर रक्षा की पहली पंक्ति होने के नाते, बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार अलर्ट है। बीएसएफ ने पाकिस्तान के साथ लगभग 192 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, राजौरी और पुंछ सेक्टर के नौशेरा में जवानों को तैनात किया है।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर भी विभिन्न पहलों के माध्यम से सीमावर्ती लोगों की सहायता करने में सबसे आगे रहा है।...////...