इन्दौर शहर में क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम की हुई शुरूआत
15-Aug-2021 02:00 PM 6113
इन्दौर । भारत में केवल इन्दौर में ही क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये विभिन्न कार्य किये जायेंगे। इसके लिये पांच मिलियन डालर का फंड प्राप्त होगा। यह जानकारी आज यहां संपन्न हुई इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी बैठक में दी गई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, उप महानिरीक्षक पुलिस मनीष कपूरिया, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. ऋषव गुप्ता आदि उपस्थित थे। बैठक में क्लीन एयर केटेलिस्ट के द्वारा इन्दौर शहर में किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि संस्था USAID व अन्य मुख्य पार्टनर अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ जैसे EDF एवं WRI के सहयोग से भारत में केवल इन्दौर शहर में क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इन्दौर शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु करीब पांच मिलियन डालर का फंड प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में सोर्स अवेयरनेस (स्त्रोत जागरूकता) पर फोकस किया जायेगा। इसके अंतर्गत वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले मुख्य स्त्रोतों का परीक्षण किया जायेगा। द्वितीय चरण में रूट कॉस एनालिसिस (मूल कारण विश्लेषण) किया जायेगा। तृतीय चरण में कॉलिशन बिल्डिंग जिसमें वायु प्रदूषण से जुड़े विभिन्न स्टेक होल्डर्स को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जायेगा। विभिन्न स्टेकहोल्डर्स में एसोसियेशन, इंडस्ट्रीस, सिविल सोसायटी कम्युनिटी बेस्ड ऑरगनाइजेशन आदि शामिल है। इसके उपरांत कार्यक्रम के अंतिम चरण में रणनीतिक समाधान खोज कर लागू किये जायेंगे। इस कार्यक्रम को लागू करने हेतु नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ एग्रीमेंट साइन किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न स्टेकहोल्डर्स एवं शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मिलित करते हुये इस योजना पर कार्य किया जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि शहर के तीन मुख्य हॉटस्पाट को चुनकर एयर क्वालिटी स्टेशन लगाये जाएगे जिससे वायु गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की जा सकेंगी। वायु प्रदूषण के मुख्य कारणों का सीधे तौर पर सेहत पर होने वाले परिणामों का भी अध्ययन किया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु स्टीयरिंग कमिटी एवं प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमिटी गठित की जाएगी, जिससे की निगम एंव प्रदूषण बोर्ड के साथ समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट से जुड़ी गतिविधियों में तेजी लाई जा सकेगी। नागपुरे द्वारा वार्ड लेवल पर किये गये सर्वे NSSO (नेशनल सैम्पल सर्वे ऑरगनाइजेशन) से लिये गये डेटा के आधार पर तैयार की गई एनालिसस रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर.के गुप्ता ने शहर के आसपास के इंडस्ट्रियल एरिया जैसे की पीथमपुर को भी इस स्टडी का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। सांसद लालवानी ने क्लीन एयर की टीम को इन्दौर शहर में हुए सालिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं वाटर प्लस के उत्कृष्ट कार्यों का वायु गुणवत्ता पर हुये प्रभाव के संबंध में रिपार्ट तैयार करने के लिये कहा। क्लीन एयर की टीम नगर निगम एवं प्रदूषण बोर्ड के साथ समन्वय कर इस कार्यक्रम में आगे कार्य करेगी। बैठक में क्लीन एयर कैटेलिस्ट, WRI, EDF सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि और योजना से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इन्दौर..///..clean-air-catalyst-program-launched-in-indore-city-311635
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^