‘टेंपरेचर बढ़ाने आ रही हूं’:उर्फी जावेद
13-Aug-2021 10:15 AM 2761
मुंबई । ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नए प्रोमो में नजर आ रहीं एक्ट्रेस बेहद हॉट और ग्लैमरस हैं। यह कंटेस्टेंट हैं टीवी अदाकारा उर्फी जावेद। प्रोमो में उर्फी जावेद का चेहरा नहीं दिखाया गया है। सामने आए वीडियो से साफ है कि वह शो में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं। वह कहती हैं कि ‘मैं आ रही हूं बिग बॉस का टेंपरेचर बढ़ाने। मैं इस कैंची की तरह हूं, ये कुछ नई चीजें बनाएगी भी और पुरानी चीजें काटेगी भी।‘ दर्शकों प्लीज अपने दिल बचा के रखें क्योंकि उन्हें चुराने वाली आ गई हैं। कौन है ये हसीन दिलरूबा? बताओ बताओ?’ उर्फी ऑल्ट बालाजी के ‘पंच बीट 2’ में भी नजर आई हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो बोल्ड तस्वीरों की भरमार है। बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन, करण नाथ, रिद्धिमा पंडित, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, अक्षरा सिंह सहित अन्य नजर आने वाले हैं। यहां बता दें ‎कि उर्फी कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। इनमें ‘मेरी दुर्गा’, ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी के’ हैं। टीवी गॉसिप..///..coming-to-raise-the-temperature-urfi-javed-311214
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^