राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और दौस में जिला परिषदों पर कांग्रेस का कब्जा
05-Sep-2021 08:45 PM 4477
जयपुर। राजस्थान के 6 जिलों में हुए जिला परिषद चुनावों में 4 जिलों पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और दौस में कांग्रेस का जिला प्रमुख बनेगा। बीजेपी को सिर्फ सिरोही जिला परिषद में बहुमत मिला है। भरतपुर में किसी को बहुमत नहीं मिला। यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। सत्ता की चाभी निर्दलीय और बसपा के हाथ में है। 6 जिला परिषद की 200 सीटों में कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की। बीजेपी 90 सीट ही जीत पाई है। तीन सीटें बीएसपी ने जबकि आठ पर निर्दलीय जीते हैं। इससे पहले दिन में घोषित 78 पंचायत समितियों के 1564 सदस्यों के चुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मारी। कांग्रेस ने 670 सीटें जीती तो बीजेपी को 551 पर संतोष करना पड़ा। जोधपुर में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने 21 सीटों पर विजय पाई है जबकि बीजेपी को 16 पर संतोष करना पड़ा है। जयपुर में बीजेपी को 24 और कांग्रेस को 27 सीटें मिली हैं। साल 2015 में जयपुर और जोधपुर में भाजपा का बोर्ड था। जिला प्रमुख भी भाजपा के ही थे। इस बार दोनों जिलों में बीजेपी को हार नसीब हुई है। सवाई माधोपुर और दौसा जिला परिषद में भी कांग्रेस ने परचम फहराया है। कांग्रेस ने दोनों जिलों में अपनी सत्ता को बरकरार रखा है। दौसा में 29 सीटों में से 17 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय और एक पर बसपा के उम्मीदवार को जीत मिली है। हालांकि कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले 7 सीटों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस की इस जीत में सचिन पायलट की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है। दौसा पायलट परिवार की कर्मस्थली रही है। सवाई माधोपुर में कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा। एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। बीजेपी को सिर्फ एक जिला परिषद सिरोही पर जीत मिली है। इस तरह से बीजेपी अपने इस गढ़ को बचाने में सफल रही है। सिरोही में चुनाव भाजपा बनाम कांग्रेस की बजाय ग्रामीण बनाम कांग्रेस रहा जिसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ा है। Congress..///..congress-captures-district-councils-in-jaipur-jodhpur-sawai-madhopur-and-daus-of-rajasthan-315535
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^