रायपुर के खारुन नदी किनारे निगम की टीम ने की सफाई
05-Oct-2021 03:24 PM 1550
रायपुर। रायपुर नगर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर अरुण कुमार ध्रुव के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू की उपस्थिति में विशेष टीम लगाकर क्रेन की सहायता से खारून नदी महादेवघाट के किनारे की सफाई करवाकर विसर्जित मूर्तियाें के ढांचे को क्रेन से उठवाकर सफाई करवाते हुए उसका परिवहन करवाकर स्वच्छता समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण विभाग, रायपुर जिला प्रशासन के मूर्ति विसर्जन के उपरांत सफाई को लेकर निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक आठ के स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था के दौरान प्रतिदिन नियमित रूप से अस्थाई विसर्जन कुंड एवं आसपास के क्षेत्राें में निरंतरता से सफाई अभियान चलाया, सैनिटाइजर स्प्रे किया, एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान एवं फागिंग अभियान चलाकर एवं सफाई के साथ कचरा परिवहन करते हुए मानिटरिंग के साथ स्वच्छता कायम की। गंदगी फैलाने वालों पर निगम ने की कार्रवाई रायपुर नगर निगम स्वच्छता को लेकर निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में निगम प्रशासन गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को निगम की टीम ने शहर के बाजाराें में दुकानाें एवं उसके आसपास फैलाने वाले कुल 136 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे 17 हजार 116 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल किया है। नगर निगम की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डा. तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को जोन दो में एक व्यक्ति से 500 रुपये , जोन तीन में 15 लोगाें पर 6050 रुपये, जोन चार में तीन लोगाें पर 350 रुपये , जोन पांच में 9 लोगों से 1800 रुपये , जोन छह में 11 लोगाें से 1090 रुपये , जोन सात में छह लोगाें से 350 रुपये, जोन आठ में 21 लोगाें पर 3550 रुपये, जोन नौ ने 70 लोगाें पर 3470 रुपये का जुर्माना गन्दगी फैलाये जाने पर स्थल पर किया। ठीक इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रतिबंधित पालीथिन दुकान में रखने पर 18 दुकानदाराें पर 950 रुपये जुर्माना किया गया। निगम का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। Corporation team..///..corporation-team-cleaned-the-banks-of-kharun-river-in-raipur-321554
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^