09-Sep-2021 11:30 AM
5881
इंडो-पाक बॉर्डर पर बाड़मेर-जालोर जिले की सीमा पर अगड़वा में बनी देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन आज गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री व सड़क परिवहन मंत्री के 11:30 तक पहुंचने की संभावना है। उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी है।
पाकिस्तान बॉर्डर से महज 40 किमी दूर देश की पहली एयर स्ट्रिप पर सुखोई, मिग, जगुआर और हरक्यूलस विमानों का ट्रायल भी किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर ताराबंदी के नजदीक पहला टच एंड गो ऑपरेशन होगा। इससे पहले बुधवार को यहां करीब 3 घंटे तक रिहर्सल किया गया। इसमें सबसे पहले इस एयर स्ट्रिप पर हरक्यूलस विमान को उतारा गया। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बाड़मेर-जालोर की सीमा पर देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप तैयार की गई है।
तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैं
इस एमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप के अलावा एयरफोर्स और इंडियन फोर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये कुंदनपुरा, सिंघानिया और भाखासर गांवों में 100X30 मीटर आकार के तीन हेलीपैड भी बनाये गये हैं। इस निर्माण से इंडियन फोर्स तथा देश की पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा तंत्र को मजबूती मिलेगी।
operation..///..countrys-first-touch-and-go-operation-316162