29-Mar-2022 10:31 PM
4571
जम्मू 29 मार्च (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने मंगलवार को आतंकवाद पीड़ित कश्मीर पंडियों के जख्मों पर नमक डालने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की।
श्री रैना का यह बयान कश्मीरी पंडितों की दर्द को बयां करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल तथा भाजपा नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग के बीच आया है। इस फिल्म में 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दिखाया गया है।
श्री रैना ने प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री रविंद्र गुप्ता तथा भाजपा के महासचिव एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य विनोद गुप्ता के साथ यहां संवाददाता सम्मेलन कर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री और उसके विधायकों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद (जम्मू-कश्मीर) के पीड़ितों का मजाक उड़ाया हैं।” उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल तथा आप के अन्य विधायकों ने कश्मीरी पंडितों के जख्मों पर नमक डालने का काम किया है।
भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने राष्ट्रवादी कस्मीरी मुस्लिमों, सिखों, गुज्जरों तथा अन्य समुदायों के निर्दोष लोगों का पिछले 30 साल में कत्लेआम करने का काम किया। उन्होंने कहा, “वे लोग प्रतिदिन मानवता की हत्या करते हैं, लेकिन केजरीवाल जैसे नेता पाकिस्तान या आईएसआई समर्थिक आतंकवादी समूहों, जैसे लश्कर ए-तैयबा, जैैश-ए-मोहम्मद तथा हिजबुल मुजाहिदीन की निंदा नहीं करते हैं।...////...