'द ट्राइब' के लॉन्च पर मनाया गया खास जश्न
05-Oct-2024 01:56 PM 6692
मुंबई, 05 अक्टूबर (संवाददाता) प्राइम वीडियो की रियलिटी सीरीज 'द ट्राइब' के लांच का जश्न खास अंदाज में मनाया गया।द ट्राइब की स्टार कास्ट अपने नए रियलिटी सीरीज, द ट्राइब, के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए साथ नजर आयी। यह सीरीज अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस अवसर पर अलाना पांडे, अलाविया जाफ़री, सृष्टि पोरी, आर्यना गांधी, अल्फिया जाफ़री, और हार्दिक जावेरी जैसे कास्ट मेंबर्स ने ब्लू कार्पेट पर वॉक करते हुए सभी की नजरें अपनी ओर खींची।जब दोस्तों और परिवार के लोग जश्न में शामिल हुए, तो माहौल उत्साह से भर गया। इस खास मौके पर सारा तेंदुलकर, जावेद जाफ़री, रूमी जाफ़री, अवनीत कौर, पलक तिवारी, मीज़ान जाफ़री, तान्या देओल, सई मांजरेकर, क्रिस्टल डिसूज़ा, आलिया कश्यप और सूफ़यान नाडियाडवाला जैसे मेहमान भी शामिल थे, जो द ट्राइब का सपोर्ट करने के लिए एक साथ आए।द ट्राइब धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज करण जौहर, अपूर्व मेहता, और अनीशा बेग एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स के रूप में शामिल हैं। द ट्राइब युवा, ग्लैमरस और कमाल के कंटेंट क्रिएटर्स के सफर को दिखाता है, जिनमें अलाना पांडे, अलाविया जाफ़री, सृष्टि पोरी, आर्यना गांधी और अल्फ़िया जाफ़री शामिल हैं, साथ ही डिजिटल प्रचारक और इन्वेस्टर हार्दिक ज़वेरी भी हैं।इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ये लोग अपने परिवारों से दूर और कम्फर्ट जोन से बाहर आकर लॉस एंजिल्स में शिफ्ट होते हैं, जहां वे अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^