डाबर ने लॉन्च किया ‘ओडोनिल एक्ज़ोटिक रूम स्प्रे’
14-Nov-2023 10:01 PM 1970
नयी दिल्ली 14 नवंबर (संवाददाता) भारत में कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने ‘ओडोनिल एक्ज़ोटिक रूम स्प्रे’ के लॉन्च के साथ अपने ओडोनिल पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने आज यहां कहा कि यह अनूठा वॉटर-बेस्ड एरोसोल- स्प्रे लॉन्ग-लास्टिंग फ्रैगरेन्स देता है। कंपनी के होम केयर के विपणन प्रमुख सनथ रविन्द्रन पुलिक्ल ने कहा “हमने ओडोनिल रूम स्प्रे के लॉन्च के साथ अपने ओडोनिल पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। ये स्प्रे एल्कॉहल से रहित हैं और भारत के बाहर उगने वाले प्राकृतिक फूलों जैसे लैटिन अमेरिका के सेंसुअल डेहलिया और जापान के सकूरा- की सुगंध का बेहतरीन अहसास देते हैं। ‘ओडोनिल एक्ज़ोटिक रूम स्प्रे’ रेंज के साथ हम नए स्प्रे फोर्मेट में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फ्रैगरेन्स का नया अनुभव लेकर आए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^