20-May-2024 07:37 PM
6662
शिमला, 20 मई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा प्रत्याशी व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को कहा कि इस बार के चुनाव में कोई दागदार नहीं बल्कि देश चुनेगी दमदार सरकार। कंगना अपने चुनावी अभियान में लाहौल स्पीति के काजा में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमाओं पर बसे क्षेत्रों के विकास में अहम भूमिका निभाई है। पिछले दस वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों के जीवन को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने हर पहलू को छूने का प्रयास किया है। आज राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मु जनजातीय समाज की गौरव हैं ।कंगना ने कहा कि यह मात्र प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण ही संभव हो पाया है। जहां कांग्रेस के कुछ नेता जनजातीय क्षेत्रों में लोगों के उपर भद्दी टिप्पणियां करते हैं वहीं श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने जनजातीय समाज के खोए हुए गौरव को पुनः लौटाने का काम किया है। वहीं स्वाधीनता आंदोलन में जनजातिय समाज के योगदान को भी देश के सामने लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि देश आज फिर एक बार केंद्र में श्री मोदी के नेतृत्व में दमदार सरकार चुनने जा रहा है व साथ ही चार जून को भाजपा का 400 पार का संकल्प भी जरूर पूरा होगा।कंगना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा,“चार जून को चुनाव परिणाम आने के बाद छह जून को राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाएंगे। श्रीमान राहुल जी आपको अमेठी से हराकर स्मृति इरानी को सांसद बनाने का काम देश की जनता ने किया है। श्री राहुल गांधी के अमेठी की सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ना उनके डर को जगजाहिर करता है और वह रायबरेली से भी चुनाव हारने वाले हैं।”उन्होंने मंडी से कांग्रेस से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के उपर भी तंज कसा कि उनके मूंह में तो राम राम है परन्तु बगल में छुरी है। उन्होंने विक्रमादित्य से सवाल पूछा की वह बताएं कि अगर उनकी छवि इतनी ही बेदाग है तो उनके ईडी के मामले अभी तक लंबित क्यों हैं? वह बताएं लम्बे समय तक उनके परिवार से ही मंडी के सांसद रहे तो क्यों नहीं उन्होंने मंडी का विकास किया जैसे की वो अपने भाषणों में जिक्र करते हैं। रायबरेली की तरह ही मंडी को अपनी जागीर समझने वाले परिवार को जनता एक जून को जबाव देगी मंडी की जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकारने का मन बना लिया है। कंगना ने कहा कि आज लोकतंत्र मे परिवारवाद की कोई जगह नहीं है। अतः मंडी की देवतुल्य जनता अपनी बेटी को जरूर सेवा का मौका देगी।चुनावी जनसंवाद में कंगना ने कहा कि यह चुनाव भारत को आत्मनिर्भर विकसित बनाने और प्रधानमंत्री चुनने का है जबकि विपक्ष की तरफ से पीएम का कोई चेहरा नहीं है। इंडिया समूह मात्र परिवारों का गठबंधन है और उनकी मंशा व मन में मात्र भ्रष्टाचार है। वहीं पिछले 10 सालों में देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विरासत भी और विकास भी के ध्येय के साथ आगे बढ़ा है।...////...