डॉ.रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि देकर प्रशांत किशोर ने शुरू की जन सुराज यात्रा
30-May-2022 11:37 PM 4866
पटना 30 मई (AGENCY) चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को वैशाली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकप्रिय समाजवादी नेता स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर जन सुराज यात्रा की शुरुआत की श्री किशोर सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकप्रिय समाजवादी नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के वैशाली जिले में महनार के पानापुर पहेमी गांव स्थित उनके घर पहुंच कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की । श्री किशोर ने यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया, इसमें कई मुखिया, जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक प्रमुख शामिल थे। मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने उनसे जन सुराज की सोच पर चर्चा की । लोगों ने जलजमाव जैसे स्थानीय मुद्दों से भी उन्हें अवगत कराया। छात्रों के साथ संवाद के एक दूसरे कार्यक्रम में श्री प्रशांत किशोर महनार के बसंतपुर गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने हजारों की संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया और जन सुराज की सोच से अवगत कराया। उत्साहित छात्र-छात्राओं ने भी श्री प्रशांत किशोर का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। कई छात्रों ने उनसे जन सुराज और बिहार की समस्या को लेकर सवाल भी पूछे। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमर कुमार सिंह ने किया। श्री सिंह छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देते हैं। एक अन्य कार्यक्रम में श्री प्रशांत किशोर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चैनपुर गांव पहुंचे । यहां उन्होंने दिव्यांग कल्याण संघ के अध्यक्ष जसवीर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान अन्य दिव्यांग जनों और ग्रामीणों ने प्रशांत किशोर का स्वागत किया। वहां उन्होंने उनको जन सुराज की सोच से बिहार को विकसित राज्यों के बराबर खड़ा करने की परिकल्पना को विस्तार से समझाया। इसके बाद श्री प्रशांत किशोर ने सोमवार की शाम हाजीपुर में वैशाली रेड क्रॉस के सचिव और स्वर्गीय कन्हैया सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक सुधीर शुक्ला के नेतृत्व में शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में कई प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स शामिल हुए और सबसे जन सुराज की सोच को समझने का प्रयास किया। श्री प्रशांत किशोर ने कहा किvजन सुराज की परिकल्पना के आधार पर बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया जा सकता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^