दावोस आर्थिक सम्मेलन में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे पीयूष गोयल, साथ में होंगे मांडविया, पुरी
20-May-2022 10:43 PM 6942
नयी दिल्ली, 20 मई (AGENCY) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की दावोस बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। यह जानकारी वाणिज्य उद्योग मंत्रालय की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में दी गयी है। स्विटजरलैंड के गैर सरकारी मंच का वार्षिक सम्मेलन वहां पर्वतीय सैरगाह दावोस में इस बार 23-25 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनियाभर से शासन, उद्योग और व्यापार जगत तथा समाजिक और सांस्कृतिक तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि एकत्रित होते हैं। डब्ल्यूईएफ की चर्चाओं में आर्थिक मुद्दों के अलावा पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन तथा महत्वपूर्ण समाजिक विषयों पर भी चर्चा होती है। दावोस जाने वाले भारत के सरकारी प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुखलाल मांडविया, पेट्रोलियम एवं आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और छह राज्यों-मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। भारतीय उद्योग जगत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख लोगों में जुबिलैंट इनग्रेविया के हरि एस. भरतिया, भारत फोर्ज के अमित कल्याणी, भारती एंटरप्राइजेज के राजन भारती मित्तल, यूटीवी मीडिया समूह के रोनी स्क्रूवाला, इंफोसिस के सलिल एस पारेख वहां डब्ल्यूईएफ के विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का मानना है कि दावोस में भागीदारी से भारत को वैश्विक आर्थिक संवाद को दिशा देने में एक महत्वपूर्ण और सार्थक भागीदार के रूप में अपनी भूमिका और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। मंत्रालय का मानना है कि यह सम्मेलन भारत के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश 2023 में जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने जा रहा है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल के लिए वहां देश को निवेश के एक आकर्षक स्थल के रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। भारत दावोस में डब्ल्यूईएफ सम्मेलन में 22-26 मई तक रहेगा। इस दौरान वहां इंडिया लाउंज के साथ एक स्टेट लाउंज भी स्थापित किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दावोस बैठक से पहले श्री गोयल ने राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों और उद्योग जगत के लोगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ताकि वहां के लिए भारत की ओर एक साझा एजेंडा प्रस्तुत किया जा सके। श्री गोयल वहां से 26-27 मई को ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे और वहां सरकार एवं उद्योग जगत प्रतिनिधियों के साथ भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत में प्रगति पर चर्चा करेंगे। पिछले दिनों प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के वार्ताकारों को एफटीए की वार्ता को दिवाली से पहले पूरा करने का लक्ष्य दिया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^