03-Feb-2022 11:30 PM
1907
महोबा 03 फरवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि विकासवादी बनाम विनाशवादी सोच की लड़ाई में मतदाता भय,भूख और भ्रष्टाचार के समूल विनाश के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दोबारा जनादेश देंगे।
चरखारी व महोबा सदर विधानसभा सीटों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार की लड़ाई के विकासवादी और विनाशवादी सोच रखने वाले दलों के बीच है। एक तरफ वह लोग है जिनके पास कोई ठोस विजन ही नही है। वे झूठे सब्ज बाग दिखाकर और मतदाताओ को प्रलोभन देकर किसी भी तरीके से सत्ता हासिल करना चाहते है जबकि भाजपा मतदाताओं के बीच पहुंचकर बीते पांच साल में सरकार की उपलब्धियों को सामने लाकर समर्थन मांग रही है।
उन्होने कहा कि एक समय बीमारू राज्य कहलाने वाले उत्तर प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार के ठोस प्रयासों से सूरत बदल गई है। राज्य में पिछली पंचवर्षीय में पानी,बिजली,सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य हुआ है जिससे आम जन ने राहत महसूस की है। हरेक घर मे शौचालय,गरीबों को निशुल्क राशन
किसानो को सम्मान निधि जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमो ने आम आदमी को राहत दी। हर घर नल योजना द्वारा सभी को शुद्ध पेयजल मुहैय्या कराने की योजना पर कार्य जारी है। एक्सप्रेस वे की बृहद श्रृंखला से सूबे के विकास को नई रफ्तार मिली।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी जोड़ो कार्यक्रम के तहत देश मे पहली केन.बेतवा गठजोड़ परियोजना को बजट में लाकर केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड की समृद्धि का नया मार्ग प्रशस्त किया है। डिफेंस गलियारे में यहां आयुध निर्माण का कार्य शुरू हुआ है जो क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।...////...