07-Nov-2021 06:42 PM
4652
लास्को, 07 नवंबर (AGENCY) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा यहां जारी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर 2021 में अपनी साथी अर्चना कामथ के साथ महिला युगल फाइनल में पहुंच गईं हैं और अब उनकी नजर अपने खाते में एक और युगल खिताब जोड़ने पर है।
भारतीय जोड़ी ने यहां शनिवार को सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी लियू वीशान और वांग यिदी पर 3-2 (11-6, 8-11, 11-6, 5-11, 11-8) से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। मनिका और अर्चना का आज फाइनल में प्यूर्टो रिको की मेलानी डियाज और एड्रियाना डियाज से सामना होगा। अगर मनिका इसमें जीतती है तो यह उनका दूसरा डब्ल्यूटीटी कंटेंडर खिताब होगा। उन्होंने इससे पहले हंगरी के बुडापेस्ट में जी साथियान के साथ मिश्रित डबल खिताब जीता था और डब्ल्यूटीटी कंटेंडर में मिश्रित खिताब जीतने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बन गई थी।...////...