दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत
15-Dec-2022 10:31 PM 1445
बेंगलुरू, 15 दिसंबर (संवाददाता) कप्तान अजय कुमार रेड्डी (81 रन, तीन विकेट) और सुनील रमेश (110 रन, एक विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने गुरुवार को दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 207 रन से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 20 ओवर में 338 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 130 रन पर ऑलआउट हो गयी। दो बार की चैंपियन भारतीय दृष्टिबाधित टीम तीसरे टी20 विश्व कप के फाइनल में बंगलादेश का सामना करेगी जो सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और 50 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुजीत मुंडा (14) छठे ओवर में पवेलियन लौट गये, जिसके बाद सुनील-अजय की जोड़ी ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 144 रन की विशाल साझेदारी हुई। सुनिल रमेश ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 47 गेंदों पर 17 चौकों के साथ 110 रन बनाये, जबकि अजय ने 29 गेंदों पर 81 रन की विस्फोटक पारी खेली। उपकप्तान वेंकटेश्वर राव (18 नाबाद) और प्रकाश जयरमैया (18 नाबाद) ने अंत में तेज बल्लेबाजी करते हुए भारत को 20 ओवर में 337/6 के स्कोर तक पहुंचाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका कभी भी आवश्यक रनगति हासिल नहीं कर सकी और 10 ओवर में 67/8 के स्कोर पर सिमट गयी। भुले भिडला और ल्वांडे भिडला ने दक्षिण अफ्रीका के लिये आखिर में संघर्ष करते हुए नौवें विकेट के लिये 53 रन जोड़े लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। ल्वांडे ने 23 रन बनाये, जबकि भुले ने 33 रन का योगदान दिया और दक्षिण अफ्रीका 19.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी। भारत के लिये कप्तान अजय ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि सुनिल रमेश, परवीन कुमार, सुजीत मुंडा और लोकेश को एक-एक विकेट हासिल हुआ। भारत और बंगलादेश के बीच फाइनल मुकाबला यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शनिवार को खेला जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^