दक्षिण कश्मीर में धमाका, कोई हताहत नहीं
18-Jan-2022 09:14 PM 1330
श्रीनगर, 18 जनवरी (AGENCY) दक्षिण कश्मीर में मंगलवार शाम को कम तीव्रता के विस्फोटक में धमाका हुआ लेकिन धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि एक पुल के नीचे विस्फोटक लगाया गया था। इसके फटने से किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों के अनुसार विस्फोटक सेना को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। धमाके के बाद उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुुंचे। इससे पहले यहां आज सुबह ही एक संदिग्ध बैग भी मिला था जिसमें बम होने की आशंका थी लेकिन उसमें कुछ मौजूद नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि बैग कमरवारी क्षेत्र के पास मिला था जिसे बाद में सील कर दिया गया। बैग की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था, हालांकि बैग में कुछ नहीं मिला। चार दिन पहले श्रीनगर शहर में एक संदिग्ध बैग में ग्रेनेड मिला था जिसे निष्क्रिय कर दिया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^