दलहनी फसलें मृदा की उर्वरता बनाए रखने में निभाती हैं महत्वपूर्ण भूमिका-सिंह
09-May-2025 11:30 PM 2003
जयपुर, 09 मई (संवाददाता) राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति डा बलराज सिंह ने कहा है कि राजस्थान की विशिष्ट कृषि-जलवायु परिस्थितियों में मूंग, मोठ और ग्वार जैसी दलहनी फसलें न केवल पोषण और आय का प्रमुख स्रोत हैं बल्कि मृदा की उर्वरता बनाए रखने और सतत कृषि विकास में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। डा सिंह ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तत्वावधान में आयोजित खरीफ दलहन वार्षिक समूह बैठक-2025 के शुक्रवार को समापन पर बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उच्च उत्पादकता वाली किस्मों, जैविक खेती के उन्नत मॉडल और सूखा-प्रतिरोधी तकनीकों को किसानों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि हाल में विकसित मोठ की पांच किस्मों में से दो किस्में उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^