19-Feb-2024 09:58 PM
7671
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके शासन में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है तथा इन वर्गों के लिए प्रधानमंत्री की गारंटी का कोई मतलब नहीं है।
श्री खड़गे ने कहा,“मोदी जी की गारंटी देश के किसान, मज़दूर, दलित, आदिवासी, पिछड़ों के लिए नहीं है। उनके मित्रों के लिए, देश के 2-3 अमीर लोगों के लिए हैं। मित्रों का 13 लाख करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया जाता है जबकि किसानों को 12-13 हज़ार रुपये के कर्ज़ की वजह से आत्महत्या करने पर मजबूर किया जाता है।अमीरों पर टैक्स कम किया जाता है लेकिन ग़रीबों पर टैक्स बढ़ाया जाता है। बड़ी-बड़ी कंपनियों को करोड़ों की सब्सीडी दी जाती है और ग़रीबों, किसानों और महिलाओं के लिए सब्सिडी हटा दी जाती है।”
उन्होंने कहा,“मोदी सरकार के 10 वर्षों में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की। पहली बार देश के किसानों पर अलग-अलग तरह के टैक्स लगाए गए। ट्रैक्टर, उर्बरक, मशीनरी पर जीएसटी लगाया गया। जब केंद्र में संप्रग की सरकार थी, हमने किसानों का 72 हज़ार का क़र्ज़ माफ़ किया। कई कांग्रेस की राज्य सरकारों ने किसानों के क़र्ज़ माफ़ किए। कांग्रेस के 10 वर्षों में धान का एमएसपी 135 प्रतिशत बढ़ा, वहीं भाजपा सरकार में एमएसपी सिर्फ़ 50 प्रतिशत से बढ़ा। हम किसान न्याय की बात करते है इसीलिए कांग्रेस का सभी किसानों को वादा है-एमएसपी गारंटी क़ानून।”
श्री गांधी ने कहा,“देश के बजट के हर 100 रुपए में दो तिहाई आबादी का हिस्सा सिर्फ छह रुपये है। इस वर्ग के साथ हो रहा भयंकर अन्याय देश को अंदर से खोखला बना रहा है और इसलिए देश को मज़बूत बनाने की दिशा में कांग्रेस दो क्रांतिकारी कदम उठाने जा रही है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन वर्गों की हित की दी जो दो क्रांतिकारी कदम उठा रही है उनमें पहला कदम है जातिगत जनगणना, जो देश का एक्सरे होगा। दूसरा कदम धन-संसाधन की मैपिंग है, जिससे पता चल जाएगा कि किसके पास क्या है और कितना है।
श्री गांधी ने कहा,“दो तिहाई वंचित आबादी को देश की तरक्की का भागीदार बनाए बिना भारत की समृद्धि असंभव है। कांग्रेस ‘भारत बनाने वालों’ के साथ न्याय कर एक सशक्त और समृद्ध भारत की नींव रखेगी।...////...