दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए बाबा साहब भगवान से कम नहीं : केजरीवाल
18-Dec-2024 10:32 PM 3918
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को कहना चाहता हूं कि देश के करोड़ों दलितों, गरीबों और वंचितों के लिए बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं हैं। श्री केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री शाह के ख़िलाफ़ आज प्रदर्शन कर भाजपा मुख्यालय की तरफ़ जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सबको बीच रास्ते में रोक दिया। इस दौरान श्री केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। बाबा साहब के दिए हुए संविधान की वजह से आप लोग सत्ता में आए हैं। अगर आपको बाबा साहब के नाम से आपत्ति है तो अपनी सत्ता छोड़ दें । उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान करने के लिए अमित शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^