24-Jul-2023 11:50 PM
1560
त्रिनिदाद, 24 जुलाई (संवाददाता) भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चाय से आधे घंटे पहले तक लगातार बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं फेंके जा सकने से मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।
वेस्ट इंडीज ने 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के अंत तक दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिये थे। विंडीज को जीत के लिये 289 रन, जबकि भारत को विजय हासिल करने के लिये आठ विकेट चाहिये थे। दिन की पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही बारिश ने क्वीन्स पार्क ओवल पर दस्तक दे दी जिसके कारण पहला सत्र रद्द हो गया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, बारिश रुकने के बाद खेल स्थानीय समयानुसार अपराह्न 01:15 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन बरखा लौट आयी। इसके बाद अपराह्न 01:40 बजे भी पहली गेंद फेंकी जा सकती थी लेकिन बादलों ने पुनः अनुमति नहीं दी।
अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है तो भारत 1-0 से शृंखला जीत लेगा, हालांकि दोनों टीमों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में चार-चार अंक बांटने पड़ेंगे।...////...