07-Apr-2022 08:37 PM
5544
दरभंगा 07 अप्रैल (AGENCY) बिहार में दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र में आज अपराधी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा से 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने पीएनबी की बिरौल शाखा पहुंचकर मामले की जांच के बाद ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में बताया कि पांच की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने शाम करीब चार बजे वारदात को अंजाम दिया। इसमें चार अपराधी मास्क और एक ने हेलमेट पहनी थी। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारी रुपये का मिलान होने के बाद ही लूट की सही राशि की जानकारी दे पाएंगे। लेकिन, 50 लाख रुपये की लूट होने का अनुमान है। अपराधियों ने बैंक शाखा में उपस्थित पांच अन्य ग्राहकों से भी लूट की है।
श्री कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बैंक के गेट पर पहुंचते ही फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। दस मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधाी दो बाइक से कोठीपुल की ओर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बैंक शाखा और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। तत्काल सीमा को सील कर सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि अपराधियों ने बैंककर्मी संतोष कुमार यादव के साथ पहले मारपीट की। कैशियर राकेश कुमार पासवान को पिस्तौल की नोंक पर रखकर उनके केबिन से रुपये निकाल लिए। इस बाद कैशियर से लॉकर रूम खुलवाया और सारे रुपये लूट लिए। अपराधियों ने बैंक शाखा रुपये जमा करने आए एलएनटी फाइनेंस के शिवनगर घाट शाखा के कर्मी मंजीत कुमार से एक लाख 68 हजार 250 रुपये, सूर्यकांत प्रकाश से एक लाख 30 हजार पांच सौ रुपये, गंडोल शाखा के शशि रंजन कुमार से दो लाख 53 हजार 450 रुपये और भूपेंद्र कुमार से दो लाख 44 हजार आठ सौ रुपये लूटकर फरार हो गए।
बिरौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है। आस-पास के थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच चलाई जा रही है। इधर, बैंक से कुल कितनी राशि की लूट हुई है, इसे जानने के लिए बैंक शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार झा अपने कैस का मिलाने करने में जुटे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि बैंक और ग्राहक से लगभग 55 लाख की लूट हुई है।...////...