18-Feb-2024 11:32 PM
4739
जयपुर 18 फरवरी (संवाददाता) बाबा जयगुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी उज्जैन वाले बाबा उमाकांत महाराज की प्रेरणा और मार्गदर्शन से निकाली जा रही देशभर में नशा मुक्ति एवं शाकाहारी, सदाचारी जीव जागरण धर्म यात्रा के तहत जयपुर संभाग के जिलों में निकाली गई यात्रा रविवार को संपन्न हो गई।
बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान के ज़िम्मेदार वैद रामकरण शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रान्त में यह यात्रा गत फ़रवरी को जयपुर से आरम्भ होकर दौसा, बांदीकुई, लालसोट, सवाईमाधोपुर, करौली , हिंडौन, सरमथुरा, धौलपुर, रूपबास, भरतपुर, डीग, लक्ष्मणगढ़, मालखेड़ा, अलवर, खैरथल, तिजारा, टपुकड़ा, पावटा, होते हुए शाहपुरा पहुंची और समापन हुआ। यह यात्रा लगभग दो हजार किलोमीटर की रही।...////...