डेब्यू पर जयसूर्या ने झटके 12 विकेट, पारी की जीत के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर
11-Jul-2022 11:35 PM 6378
गाले, 11 जुलाई (AGENCY) लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रभात जयसूर्या के पदार्पण मैच में 12 विकेट झटकने के घातक प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में सोमवार को चौथे दिन पारी और 39 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। जयसूर्या ने पहली पारी में 118 रन पर छह विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 59 रन पर छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 151 रन पर जमीन सुंघा दी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। इससे पहले श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल के नाबाद 206 रन की बदौलत 554 रन बनाकर 190 रन की भारी भरकम बढ़त हासिल की थी। चांदीमल को प्लेयर ऑफ द सीरीज और जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^