डीआरडीओ ने स्क्रैमजेट इंजन का सफल ग्राउंड परीक्षण किया
21-Jan-2025 08:46 PM 4071
नयी दिल्ली 21 जनवरी (संवाददाता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने लंबी अवधि की सुपरसोनिक दहन रैमजेट या स्क्रैमजेट संचालित हाइपरसोनिक तकनीक विकसित करने की पहल के तहत स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि डीआरडीएल ने हाल ही में इन तकनीकों को विकसित किया है और भारत में पहली बार 120 सेकंड के लिए अत्याधुनिक एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजेट कॉम्बस्टर ग्राउंड परीक्षण किया है। सफल ग्राउंड परीक्षण अगली पीढ़ी के हाइपरसोनिक मिशनों को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^