24-Dec-2023 07:45 PM
1941
नयी दिल्ली,24 दिसंबर (संवाददाता) दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली जल बोर्ड में दो महीने से अधिक समय से जल एवं ड्रेनेज (डीजेबी) सदस्यों की नियुक्ति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।
सुश्री आतिशी ने आरोप लगाया कि दो वरिष्ठतम तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति की फाइलें दिल्ली जल बोर्ड, शहरी विकास विभाग और सेवा विभाग के बीच घूम रही हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्री ने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सात कार्य दिवसों के भीतर डीजेबी में पूर्णकालिक सदस्य (जल, जल निकासी, वित्त) हों।
मंत्री के पत्र के अनुसार,“कई परियोजनाएं रुकी हुई हैं क्योंकि तकनीकी मंजूरी केवल इन तकनीकी सदस्यों द्वारा ही दी जा सकती है।” पत्र में लिखा था,“तीन महीने से अधिक समय तक कोई पूर्णकालिक वित्त सदस्य नहीं है।”
सुश्री आतिशी ने दावा किया,“संबंधित मंत्रियों (जल एवं शहरी विकास) को इन नियुक्तियों के संबंध में कोई फाइल नहीं भेजी गई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह ‘सेवा’ मामला है और इसलिए निर्वाचित सरकार के दायरे से बाहर है।” उन्होंने कहा,“ ऐसा लगता है कि यह डीजेबी को गतिरोध में लाने की एक साजिश है और यह दिल्ली के लोगों के प्रति सरासर संवेदनहीनता है।...////...