दीवाली पर लोगों को तोहफा में बादाम देंगी सोहा अली खान
28-Oct-2021 07:16 PM 1196
मुंबई, 28 अक्टूबर (AGENCY) बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान दीवाली के अवसर पर लोगों को तोहफा में बादाम देंगी। सोहा अली खान ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं अपने परिवार और अपनों के साथ एक सुरक्षित दीवाली मना पाऊँगी। त्यौहारों का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है तोहफों का लेन-देन और मैं इस बात का ध्यान रखती हूँ कि ऐसे तोहफे दूँ जो कि हेल्दी लाइफस्टाइल के लिये प्रेरित करें। मेरे लिये बादाम पहली पसंद रही है और बनी रहेगी, क्योंकि ये विविधता और पोषण से भरपूर होते हैं। ” सोहा अली खान ने कहा, “ बादाम को आसानी से कई सारी भारतीय रेसिपी में शामिल किया जा सकता है, भूख लगने पर एक स्नैक के तौर पर खाया जा सकता है या फिर त्यौहार की खुशियाँ बाँटने के लिये मेहमानों को भी परोसा जा सकता है। इसके अलावा, बादाम इम्युनिटी देने वाले पोषक तत्व जैसे जिंक, फोलेट, विटामिन ई और आयरन के लिये जाने जाते हैं, जोकि इसे किसी के लिये भी और सबके लिये एक बेहतरीन तोहफा बनाते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^