दीवानियत के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशन्स और ड्रामा का तूफान देखने को मिलेगा : कृतिका
03-Dec-2024 03:12 PM 8688
मुंबई, 03 दिसंबर (संवाददाता) स्टार प्लस के शो दीवानियत में मन्नत का किरदार निभाने वाली कृतिका सिंह यादव ने कहा कि आने वाले शो के एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशन्स और ड्रामा का तूफान देखने को मिलेगा। स्टार प्लस का शो दीवानियत अपनी दिलचस्प कहानी और हैरान कर देने वाले ट्विस्ट्स के साथ दर्शकों को आकर्षित करने वाली है। दीवानियत का हालिया ट्रैक मन्नत और जीत की प्रेम कहानी और उनकी शादी की तैयारियों के इर्द-गिर्द घूम रहा है, लेकिन एक चौंकाने वाला ट्विस्ट आने वाला है, जो दर्शकों को ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि आगे क्या होगा।दीवानियत शो में विजयेंद्र कुमेरिया (देव), कृतिका सिंह यादव (मन्नत), और नवनीत मलिक (जीत) मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में शो का एक दिलचस्प प्रोमो सामने आया है, जिसने फैंस को सस्पेंस में डाल दिया है और एक हैरान कर देने वाले ट्विस्ट की झलक दिखाई है। प्रोमो में दिखाया गया है कि अनचाहे हालातों की वजह से देव और मन्नत, जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं, एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। प्रोमो की शुरुआत देव और जीत की खुशी के साथ होती है, जबकि दूसरी तरफ देव और मन्नत की शादी हो रही होती है। ऐसे में ये सवाल उठता है, अगर जीत और मन्नत, जो गहरे प्यार में हैं, शादी करने वाले थे, तो मन्नत देव से कैसे शादी कर रही है? दर्शक आगे काफी ड्रामे की उम्मीद कर सकते हैं, और ये देखना दिलचस्प होगा कि मन्नत, देव और जीत की ज़िंदगी में आगे क्या होता है।जैसे मन्नत जीत से शादी करने के लिए तैयार हो रही है, दर्शक यह सोच रहे हैं कि किस तरह का ट्विस्ट है जो उसे देव के साथ मंडप तक ले आता है। आने वाले एपिसोड्स काफी इमोशनल होने वाले हैं, जिसमें जबरदस्त ड्रामा और इंटेंस मोमेंट्स होंगे। ये एपिसोड्स कई सरप्राइज देने का वादा करते हैं, जिससे दर्शक ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि मन्नत, देव और जीत के बीच क्या होगा।कृतिका सिंह यादव ने कहा, दीवानियत के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशन्स और ड्रामा का तूफान देखने को मिलेगा। मन्नत और देव की दुनिया एक ऐसे तरीके से टकराने वाली है, जिसे कोई नहीं सोच सकता था, और यह मन्नत, जीत और देव की ज़िंदगी को बदलने वाला है। एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है, और दर्शकों को कुछ हैरान कर देने वाले सरप्राइज मिलेंगे। यह तो बस शुरुआत है एक रोमांचक सफर की, जिसके ट्विस्ट और टर्न्स आपको टीवी स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगे! जुड़े रहिए!शो दीवानियत रविवार से शनिवार शाम 6 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^