देहरादून में मिला ओमिक्रॉन का मामला
22-Dec-2021 10:31 PM 5318
देहरादून, 22 दिसम्बर (AGENCY) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। राज्य की महानिदेशक, स्वास्थ्य (डीजी हेल्थ)डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बुधवार देर शाम बताया कि देहरादून में कावली रोड़ निवासी 23 वर्षीय युवती गत 08 दिसम्बर को स्कॉटलैण्ड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, दिल्ली पहुंची। हवाई अड्डा पर उसकी वहां आरटी-पीसीआर टेस्ट में इसे निगेटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची। डॉ. बहगुणा ने बताया कि इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसम्बर को युवती ने अपने नमूने की जांच हेतु एसआरएल लैब के कर्मचारी को अपने घर पर बुलाया। लैब रिपोर्ट १२ दिसंबर को आई, जिसमें युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उसने खुद को अपने घर में आईसोलेट कर लिया। उन्होंने बताया कि युवती को जिला आईडीएसपी यूनिट द्वारा 14 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने तथा होम आईसोलेशन के कड़े निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया। डॉ. बहुगुणा ने बताया कि युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आईसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गयी है और जिला सर्विलान्स इकाई द्वारा युवती की निरन्तर निगरानी की जा रही है तथा उसके माता-पिता का नमूनों को भी जांच हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एसआरएल लैब को युवती के नमूनों की जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जाने के निर्देश दे दिये गये, ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित आईडीएसपी यूनिट ने युवती के ओमिक्रॉन से ग्रसित होने की पुष्टि कर दी है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. बहुगुणा ने देहरादून में लोगों से अपील की है कि घबराये नहीं, सर्तकता एवं सावधानी के साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने राज्य के नागरिकों से यह भी अपील की कि घर से बाहर निकलने पर सदैव मास्क लगायें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे तथा आपसी सम्पर्क में दूरी बनाये रखने के व्यवहार को बनाये रखें। उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीन की दोनों खुराक अवश्य लेने का भी अनुरोध किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^