देश के आगे एक परिवार को तवज्जों देने के लिए संविधान और लोकतंत्र को कुचला गया : जयशंकर
27-Jun-2025 10:17 PM 3588
नयी दिल्ली, 27 जून (संवाददाता) विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को आपातकाल के मुद्दे पर कांग्रेस तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि देश के आगे एक परिवार को तवज्जों देने के लिए संविधान एवं लोकतंत्र को कुचला गया था। डॉ. जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि युवा पीढ़ी को आपातकाल से हुए नुकसान के अलावा इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस दौरान संविधान और लोकतंत्र को कैसे कुचला गया था। उन्होंने कहा, “देश में जब आपातकाल लागू हुआ था, उस वक्त एक युवा होने के नाते मैंने क्या देखा और उससे क्या सबक ली। साथ ही उस वक्त की स्थिति और मीडिया प्रभाव के बारे में भी मैंने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई की ओर से आयोजित नकली संसद (मॉक पार्लियामेंट) में अपने विचारों को रखा।” उन्होंने कहा, “देश में आपातकाल का प्रभाव, संविधान और लोकतंत्र की हत्या, विश्व पटल पर हमारी छवि कैसे बिगाड़ी गयी और साथ ही देश की राजनीतिक हलचल और आपातकाल से हुए नुकसान हुआ उन सभी पहलुओं के बारे में हमने चर्चा की।” विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा “देश में आपातकाल लगाने का एक महत्वपूर्ण कारण था कि देश के आगे एक परिवार को तवज्जों दिया गया, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि देशहित को सबसे आगे जा रहा है। मुझे इस बात को बताते हुए गर्व होता है कि देश के विभिन्न पार्टियों के सांसद देश का प्रतिनिधित्व विभिन्न देशों में किया और सबने एक संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर आतंकवाद की बात होगी तो भारतवासियों के लिए पक्ष या विपक्ष एक साथ होकर खड़े रहेंगे।” उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान की प्रति हाथ में लेकर घूमते हैं, लेकिन दिल की भावना कुछ और है। क्या कभी कांग्रेस ने आपातकाल के लिए माफी मांगी, जिसमें उसने संविधान और लोकतंत्र दोनों का गला घोटा था। उन्होंने कहा कि आपातकाल बहस का कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि यह एक संविधान और लोकतंत्र, मीडिया और राजनीतिक को कुचलने के लिए याद किया जाने वाला काला अध्याय है और आज जो विपक्ष पिछले 11 साल को अघोषित आपातकाल की बात कर रहा है, उनसे साफ कर दूं कि अगर आपातकाल होता तो ना तो संसद चलते और ना ही सरकार से सवाल पूछने वालो को छोड़ा जाता क्योंकि कांग्रेस की सरकार में ऐसा ही हुआ था। इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर, दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी और दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रमुख शुभम मलिक भी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^