16-Feb-2022 10:57 PM
1314
कानपुर, 16 फरवरी (AGENCY) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि देश के लिये शहादत देने वाले उनके परिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग जलील करते हैं।
पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने के बाद आयोजित महिला शक्ति गर्जना कार्यक्रम में प्रियंका ने बुधवार को कहा “ मेरे परिवार के लोग देश के लिए सेवा करते करते शहीद हुए, लेकिन उनको भाजपा वाले जलील करते हैं क्योंकि इनको शहादत का मतलब नहीं पता है। ये लोग इस जज्बात को नहीं समझते हैं। वह कहते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या बनाया। कांग्रेस ने बनाया नहीं तो आप बेचते क्या। उन्हीं संस्थाओं से आपको रोजगार मिलता था। रेलवे और बीएचईएल जैसे संस्थान जो रोजगार देते थे, उन्हें बेचा जा रहा है। ”
लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की रिहाई पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा “ सैकड़ों लोगों के सामने जिस मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला, मोदी जी ने उस मंत्री को मंच पर बिठाया। अब मंत्री का बेटा रिहा हो गया है। अपराधी का बाप आज भी मंत्री है और अपराधी को रिहा कर दिया। जो किसान मारे गए, उनका क्या होगा।”
भाजपा पर महंगाई,शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते लघु एवं मध्यम उद्योग की हालत पतली है। उन्होने कहा “मैं आपसे कह रही हूं जागो, तुम्हें गुमराह किया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा आपकी समस्या है। एक समय यहां लेदर की इंडस्ट्री बहुत बड़ी थी लेकिन पिछले पांच साल में आपके लिए कुछ नहीं हुआ। कानपुर छोटे-मझोले व्यापारियों, दुकानदारों का शहर है। यहाँ का व्यवसाय इस देश की रीढ़ की हड्डी है लेकिन बीते पांच साल में सरकार ने इस शहर के उद्योग धंधों को लेकर कुछ नहीं किया। ”
उन्होने कहा “ अब जब चुनाव आ गए हैं, तब इस सरकार को रोजगार देने, महिलाओं के लिए काम करने की याद आ रही है। हमने महिलाओं को सशक्त करने की बात की तो सब पार्टियां घोषणाएं करने लगीं। आज छोटे-मझोले व्यवसायी संकट में हैं, सरकार ने व्यापारियों को राहत देने के बजाय नोटबंदी दी, जीएसटी की परेशानी दी। कालाधन वापस तो नहीं आया लेकिन नोटबंदी ने व्यापारियों की कमर जरूर तोड़ दी। सारे उद्योग और छोटे बिजनेस संकट में है। सरकार ने नोटबंदी की। आपसे कहा कि काला धन आएगा। आपने काला धन देखा। उससे किसे फायदा हुआ। भाजपा की सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्य की, यह अमीरों के लिए चल रही है। बजट आया उसमें आपके लिए कुछ नहीं है। ”
प्रियंका ने कहा “ धर्म और जाति ही अन्य दलों के लिए राजनीति का मुद्दा है। सारे राजनीतिक दल सिर्फ जाति और धर्म के नाम वोट मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि पांच सालों का काम दिखाने की कोई जरूरत नहीं है,उन्हें जाति धर्म के नाम पर वोट मिल जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने इन्हें जवाबदेह नहीं बनाया। किसी नेता का धर्म इतना बड़ा नहीं होता कि वह जनता की सेवा न करे। सबसे बड़ा धर्म सेवा है। कोई धर्म यह नहीं सिखाता कि लोगों का बंटवारा करो। सब धर्म यही सिखाते हैं कि सेवा सर्वोपरि है। जो आपके सामने आए उससे कहो कि सेवा करके दिखाओ।”
उन्होंने कहा “ लोगों की समस्याओं से इस सरकार को कोई मतलब नहीं है। इसने आपको एक बोरा राशन पकड़ा दिया। वे आपको अपने पैरों पर खड़े नहीं होने देना चाहते। वे चाहते हैं कि आप अपने पैरों पर खड़े न हों। जिस दिन आप सक्षम हो जाएंगे, उनसे सवाल पूछेंगे। मैं चाहती हूं कि अब आप सवाल पूछना शुरू करें। क्योंकि यह नहीं चाहते हैं कि आपका विकास हो, आप आत्मनिर्भर बनें। आप आत्मनिर्भर बनेंगे तो इन्हें जवाबदेह बनना पड़ेगा। देश पर नोटबंदी थोंपी गई, जीएसटी थोपी गई लेकिन व्यापारियों का लोन माफ़ नहीं हुआ, बिजली बिल माफ़ नहीं हुआ, कोरोना काल में भी सरकार ने कोई छूट नहीं दी। ”
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एक समय कानपुर दिल्ली से भी बड़ा होता था, लेकिन धीरे धीरे यहां के उद्योग धंधे ख़त्म किए गए। आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नौजवान बेरोजगार हैं, 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार उन्हें भर नहीं रही है। जो छोटे बिजनेसमैन हैं, आपको पूछना चाहिए कि आपकी क्या गलती थी। आप पर नोटबंदी और जीएसटी क्यों थोपी गई। कानपुर में बड़े-बड़े उद्योग थे। आपके लिए कोई अडानी-अंबानी रोजगार नहीं बनाता। यही छोटे उद्योग रोजगार देते हैं। उसे खत्म कर दिया।...////...