देश के लोगों ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठानी: अशोक तंवर
10-May-2024 07:38 PM 1934
सिरसा 10 मई (संवाददाता) हरियाणा के सिरसा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी डाॅ. अशोक तंवर ने दावा किया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है वहीं सिरसा से भी लोग कमल का बटन दबाकर सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। डॉ तंवर शुक्रवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव बकरियांवाली में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने डा. तंवर के समर्थन में जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगाए। डॉ. तंवर ने कहा कि आज जो इंडिया समूह के लोग देश में एक झूठ फैलाने में जुटे हुए हैं कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद आम आदमी के अधिकार खत्म हो जाएंगे, असल में इन लोगों को इसी बात की चिंता सताई जा रही है कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद श्री मोदी की जनहितैषी नीतियों से इस इंडिया समूह के लोगों का वजूद ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के लिए चुनावी मैदान में हैं तो विपक्षी दल अपने अस्तित्व को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं । डाॅ. तंवर ने गुडियाखेड़ा, ढूकड़ा, जमाल, बरासरी, हंजीरा, रामपुरा ढिल्लो, गुसाईआना, खेड़ी, कुम्हारिया, कागदाना, जोगीवाला, चाहरवाला, शक्कमंदौरी, शाहपुरिया, तरकांवाली, नाथूसरीकलां, माखोसरानी व दड़बाकलां में आयोजित जनसभाओं को भी संबोधित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^