28-Feb-2022 10:30 PM
7749
चेन्नई 28 फरवरी (AGENCY) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह सुनियोजित ढंग से देश की जनता की आवाज को दबा रही है।
श्री गांधी ने आज यहां द्रमुक अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री उमके स्टालिन की आत्मकथा ‘ उंगलिल ओरुवन’ (आप में से एक) के पहले भाग का विमोचन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तमिलनाडु की ऐतिहासिक संस्कृति और परंपरा की समझ नहीं है और वह प्रदेश के लोगों का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु और देश के इतिहास को समझा ही नहीं है। तीन हजार सालों में कोई भी तमिल लोगों पर कुछ भी थोपने में सक्षम नहीं हो सका है। उन्होने कहा , “ मुझे तमिल लोगों का अनुभव है। आप उनसे प्यार और स्नेह से बात करें, उनसे आपको कुछ भी मिल सकता है। अगर आप उनकी भाषा
श्री गांधी ने कहा , “ यह एक गलतफहमी है जो प्रधानमंत्री को है। उन्हें सभी राज्यों के बारे में गलतफहमी है।” जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पहले के भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “ श्री अब्दुल्ला ने सबसे महत्वपूर्ण बात कही जिसे मैं यहां दोहराना चाहता हूं- हमें यह समझना होगा कि आजादी के बाद पहली बार देश के किसी राज्य से उसकी शक्तियाँ छीन ली गयी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।”
कांग्रेस नेता ने कहा , “ गुजरात, उत्तर प्रदेश के नौकरशाह जम्मू पर शासन कर रहे हैं।
पंजाब में उन्होंने एकतरफा मीलों जमीन पर कब्जा कर लिया है और बिना किसी चर्चा के बीएसएफ को दे दिया है और वे तमिलनाडु के साथ भी ऐसा करने जा रहे हैं।...////...