देश में ई कॉमर्स के विकास के लिए संतुलित दृष्टिकोण की जरूरत: गोयल
21-Aug-2024 08:37 PM 4552
नयी दिल्ली 21 अगस्त (संवाददाता) केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ई कॉमर्स को नागरिक केन्द्रित बनाने की अपील करते हुये बुधवार को कहा कि इससे देश के 10 करोड़ छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए कोई व्यवधान पैदा नहीं होनी चाहिए और भारत में ई कॉमर्स के विकास के लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। श्री गोयल ने आज नई दिल्ली में पहले इंडिया फाउंडेशन की 'भारत में रोजगार और उपभोक्ता कल्याण पर ई-वाणिज्य के शुद्ध प्रभाव' पर एक रिपोर्ट के विमोचन समारोह में कहा कि ई-वाणिज्य के विकास को समाज के एक बड़े हिस्से के बीच लाभों के वितरण को लोकतांत्रिक बनाना चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि प्रौद्योगिकी सशक्त बनाने, नवाचार करने और उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करने का एक साधन है - कभी-कभी ज्यादा कुशलता से काम करने का यह साधन होता है। लेकिन, उन्होंने कहा कि यह वृद्धि व्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए और बाजार हिस्सेदारी की दौड़ में, हमें देश भर में 10 करोड़ छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए व्यवधान पैदा नहीं करना चाहिए। उन्होंने भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था की रक्षा करने और उन लोगों का समर्थन करने के महत्व को रेखांकित किया, जिन्हें अभी भी सकारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “ वहां एक बड़ा वर्ग है, जो अभी भी हमारी सहायता का हकदार है। जब भारत के भविष्य के लिए नौकरियों और अवसरों की बात आती है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।” श्री गोयल ने भारत के पारंपरिक खुदरा क्षेत्र पर ई-वाणिज्य के बढ़ते प्रभाव और रोजगार पर इसके संभावित प्रभाव के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। मंत्री ने इस संभावना पर प्रकाश डाला कि अगले दशक में भारत का आधा बाजार ई-वाणिज्य नेटवर्क का हिस्सा बन सकता है लेकिन उन्होंने ऐसी बन सकने वाली स्थिति को ‘चिंता का विषय’ बताया। ई- कॉमर्स के व्यापक निहितार्थों पर विचार करते हुए श्री गोयल ने इसके प्रभाव का निष्पक्ष और आंकड़ा-संचालित विश्लेषण करने का आग्रह किया। पश्चिमी देशों के साथ तुलना करते हुए श्री गोयल ने ई कॉमर्स के उदय के कारण अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में पारंपरिक ‘मॉम एंड पॉप’ स्टोरों के समाप्त होने भी का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि स्विट्जरलैंड ई-वाणिज्य के प्रति सतर्क दृष्टिकोण रखता है। श्री गोयल ने जोर देकर कहा, “ मैं ई काॅमर्स को खत्म नहीं करना चाहता। यह यहीं रहने वाला है, लेकिन हमें इसकी भूमिका के बारे में बहुत सावधानी और सतर्कता से सोचना होगा। क्या अनुचित आर्थिक लाभ उठाने के लक्ष्य से तय किया गया मूल्य निर्धारण देश के लिए अच्छा है।” मंत्री ने स्थानीय व्यवसायों और रोजगार, विशेष रूप से फार्मेसी और मोबाइल फोन मरम्मत की दुकानों जैसे क्षेत्रों पर ई कॉमर्स के प्रभाव के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कारोबार करने वाले समुदाय और विशेषज्ञों से देश की आवश्यकताओं के संदर्भ में ई कॉमर्स के प्रभाव का विस्तृत और वैज्ञानिक तरीके से सावधानीपूर्वक अध्ययन और इसका मूल्यांकन करने का आग्रह किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^