देवरिया विधानसभा में बसपा के घोषित और अघोषित प्रत्याशी के बीच फंसा पेंच
09-Feb-2022 11:53 PM 3515
देवरिया,09 फरवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की रूद्रपुर विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के घोषित तथा अघोषित प्रत्याशी के बीच टिकट मिलने के बाद भी असमंजस की स्थित पैदा होती जा रही है। बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने रूद्रपुर विधानसभा से युवा नेता मनीष पाण्डेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और घोषणा के बाद से युवा नेता मनीष पाण्डेय कहा था कि उनका नामांकन पत्र नौ या दस फरवरी को दाखिल होना है लेकिन इसी क्षेत्र की बरहज विधानसभा से भाजपा से मौजूदा विधायक सुरेश तिवारी ने भी रूद्रपुर विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक दी है। सूत्रों के अनुसार सुरेश तिवारी कल रूद्रपुर विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है और उनका नामांकन पत्र भी आज खरीदा जा चुका है। गौरतलब है कि सुरेश तिवारी पूर्व में यहां से बसपा विधायक रह चुके है और 2017 में बसपा से पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम कर बरहज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बने थे।तिवारी अपने बड़बोलेपन के कारण चर्चा में रहे हैं। बसपा के घोषित मनीष पाण्डेय ने आज शाम यहां यूनीवार्ता को बताया कि बसपा पार्टी ने उन्हें अपना रूद्रपुर विधानसभा का घोषित उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे नाम की घोषणा होने के बाद सुरेश तिवारी ने लखनऊ में जाकर क्या पत्ता खोला है कि अभी तक पार्टी ने उनके उम्मीदवार के सम्बंध में अधिकार पत्र पार्टी ने नहीं भेजा है। जिस कारण वह अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^