16-Sep-2023 10:42 PM
7306
लखनऊ, 16 सितंबर (संवाददाता) उमस भरी गर्मी से परेशान शशिकुमार मुकुंद ने शनिवार को यहां डेविस कप विश्व ग्रुप II मुकाबले में मोरक्को के यासीन डिलिमी के खिलाफ मैराथन एकल मुकाबले में हार कबूल कर ली मगर बाद में देश में शीर्ष वरीय सुमित नागल ने प्रतिद्वंदी एडम माउंडिर को सीधे सेटों में हरा कर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
विजयंतखंड मिनी स्टेडियम के हार्ड कोर्ट पर रविवार को रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी मोरक्को के इलियट बेंचेट्रिट और यूनुस लालामी लारौसी की जोड़ी से युगल मैच खेलेंगे। इसके अलावा दो रिवर्स सिंगल्स मैच भी खेले जायेंगे।बोपन्ना के डेविस कप करियर का यह आखिरी मुकाबला होगा।
अपना पहला डेविस कप मैच खेल रहे मुकुंद को 557वें नंबर के खिलाड़ी डिलिमी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे आठ मिनट चले मैच के बाद उमस भरी गर्मी के बीच ऐंठन उन्हें परेशान करने लगी जिसका भरपूर फायदा उठाते हुये मोरक्को के खिलाड़ी उन पर हावी हो गया और तीसरे सेट के दौरान वह रिटायर हो गये। मुकुंद जब वह तीसरे सेट में 1-2 से पिछड़ रहे थे तो उन्होंने मेडिकल टाइमआउट लिया था। इससे पहले उन्होने पहला सेट 7-6 से जीता मगर दूसरा 5-7 से हार गये।
मुकुंद ने अपने अभियान की शुरुआत घबराहट के साथ की, और पांचवें गेम में परेशानी की स्थिति में थे, लेकिन फोरहैंड विनर के साथ जोरदार वापसी करते हुए 30 के स्कोर पर पहुंच गए। भारतीय ने 26-शॉट की रैली को बरकरार रखा, लेकिन डिलीमी को नौवां शॉट गंवाना पड़ा। मैच टाईब्रेकर तक खिंच गया जहां मोरक्को की अप्रत्याशित गलतियों का फायदा उठाते हुए मुकुंद ने डिलीमी को 4-1 से हरा दिया। अंततः डिलीमी ने पहला सेट प्वाइंट बचाने के बाद लंबे समय तक फोरहैंड मारकर सेट गंवा दिया।
डिलिमी ने दूसरे सेट की खराब शुरुआत की और पहले ही गेम में अपनी पहली सर्विस गंवा दी। जल्द ही मुकुंद मोरक्को पर 3-1 से आगे हो गए, लेकिन 4-1 की बढ़त बढ़ाने का मौका चूक गए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने पांचवें गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाए। आठवें गेम से मुकुंद दर्द से कराहने लगे और उन्होंने अपनी पहली सर्विस गंवा दी और जल्द ही सेट 4-4 से बराबरी पर आ गया। डिलिमी ने 12वें गेम में सेट अपने नाम किया।
मुकुंद के हार मानने के बाद 0-1 से पिछड रहे भारत को 156वें नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल ने मोरक्को के एडम माउंडिर 6-3,6-3 से हरा कर बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। नागर के खिलाफ माउंडिर ने कुछ मौकों पर संघर्ष किया मगर घरेलू दर्शकों की हौसलाफजाई और खुद का अनुभव मोरक्कों के प्रतिद्वंदी पर भारी पड़ा। नागल ने पहले सेट के पांचवें गेम में माउंडिर की सर्विस तोड़ी लेकिन इसके तुरंत बाद वह अपनी सर्विस भी गंवा बैठे। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद दो बार मोरक्को के खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर पहला सेट अपने नाम किया।...////...