10-May-2022 10:54 PM
5632
देहरादून 10 मई (AGENCY) उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी सहित कुल 40 स्टार प्रचारक वोट मांगेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली में इसकी सूची निर्वाचन आयोग को भेजी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य से 40 वरिष्ठ नेता भाजपा प्रत्याशी श्री धामी के समर्थन में प्रचार के लिये पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन स्तर पर उनके कार्यक्रम तय किये जाएँगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद तेजस्वी सूर्या, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के नाम इस सूची में प्रमुख हैं।
श्री चौहान ने बताया कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल, लोकसभा सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य स्थानीय वरिष्ठ नेता जनसभा तथा जनसम्पर्क कर, जनता से श्री धामी को जिताने की अपील करेंगे।...////...