25-May-2022 08:02 PM
2925
नैनीताल/पिथौरागढ़ 25 मई (AGENCY) उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) अतिथि गृह में 11334.07 लाख की लागत की 47 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान इनर लाइन ई पोर्टल का शुभारंभ किया और स्वर्गीय पण्डित नैन सिंह के परिजनों से भेंट की तथा उन्हें सम्मानित भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ स्थित अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे और हड़खोला में हरी चंद स्वामी मन्दिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने इस दौरान ने मन्दिर में होने वाले सुंदरीकरण व अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
इसके उपरांत श्री धामी पाखू कोटगाड़ी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रदेश कि सुख शान्ति हेतु कामना की।
कार्यक्रम में विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, पूर्व विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, अध्यक्ष नगरपालिका राजेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा केदार जोशी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलधिकारी फिंचा राम चौहन समेत जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे।...////...