धामी ने किया आगन्तुकों से भेंट एवं मुलाकात की समय सारणी निर्धारित
06-Apr-2022 11:49 PM 4460
देहरादून, 06 अप्रेल(AGENCY) उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहित में आगन्तुकों की सुविधा के लिये बुधवार को अपनी समय सारणी का निर्धारण कर दिया। श्री धामी सोमवार एवं मंगलवार को पूर्वाहन 09 से 09:30 तथा सांय 06 बजे से 07 बजे तक सांसद एवं मन्त्रिगणों से भेंट करेंगे। जबकि वह बुधवार एवं गुरुवार को पूर्वाहन 9:00 से 10:00 तक तथा सांय 6:00 से 7:00 तक विधायक एवं पूर्व विधायक गणों से भेंट करेंगे। मंगलवार एवं शुक्रवार को मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों संगठनों के पदाधिकारियों से सचिवालय में बैठक अथवा शासकीय कार्य के उपरांत भेंट कर सकेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा आज जारी इस समय सारिणी के अनुसार, शनिवार एवं रविवार को मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्यालय में मुख्यमंत्री की उपलब्धता पर पूर्वाहन 9:00 से 10:00 तक तथा सांय 6:00 से 7:00 तक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिदिन मुख्यमंत्री की उपलब्धता के आधार पर पूर्वान्ह अथवा अपराहन में आयोजित होंगे। इसके लिए दूरभाष नंबर 0135-2750033 पर प्रतिदिन अनुरोध नोट किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्धारित समय एवं स्थान से अनुरोधकर्ता को यथा समय अवगत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त समय-सारणी के इतर मुख्यमंत्री से मिलने हेतु अनुरोध करने वाले महानुभावों की निर्धारित प्रक्रियानुसार समय लेकर ही भेंटवार्ता सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता हेतु आने वाले महानुभावों से अनुरोध रहेगा कि वे उपहार और पुष्पगुच्छ लेकर न आये। बहुत आवश्यक हो तो पुष्पगुच्छ के स्थान पर एक पुष्प अथवा पौधा लेकर आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था प्रदेशहित, जनहित और आगन्तुकों की सुविधा हेतु बनायी गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^