25-Mar-2024 03:47 PM
6915
नयी दिल्ली 25 मार्च (संवाददाता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी है और स्वास्थ्य, सुख तथा समृद्धि की कामना की है।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि श्री धनखड़ ने होली के अवसर पर लोगों की प्रसन्नता की कामना की है।
श्री धनखड़ ने कहा,“होली के इस पावन अवसर पर मैं सभी को स्नेहिल शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देता हूं।” उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली हमारे सहयोग को प्रोत्साहित करने और वसंत ऋतु के स्वागत का परिचय देता है। यह पर्व न केवल जीवन के उत्सव का एक भव्य प्रतीक है बल्कि इसमें प्रकृति का अनुपम सौंदर्य भी शामिल है। होली हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने और नवीन तथा जीवंत पलों को बढ़ावा देने का एक अनोखा अवसर होता है।
उप राष्ट्रपति ने कहा,“मैं आशा करता हूं कि होली का यह त्योहार हमारे जीवन को खुशियों, उम्मीदों और दोस्ती से जोड़ेगा।...////...